सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं कि कुछ पुलिस वाले भी उपद्रवियों की मदद कर रहे थे। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दंगे रोकने के लिए पुलिस ने अच्छा काम किया है, मगर पुलिस फोर्स कम था। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में अभी भी माहौल खराब है। अगर सेना लगाए जाने की जरूरत है तो सेना लगाई जाए।
07:02 PM
हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं NSA डोभाल
हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गृह मंत्रालय पहुंचे हैं। अजीत डोभाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित से मुलाकात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह हिंसा के बाद की ताजा जानकारी गृहमंत्री को दे रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि दिल्ली सरकार हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल रतन लाल के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की मदद देगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाएगा। दिल्ली के जनपथ रोड शांति मार्च कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया। शांति मार्च रोकने के खिलाफ वह पार्टी नेताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हिंसा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने पुलिस कमिश्नर को भड़काऊ वीडियो देखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उचित कार्रवाई के लिए भी कहा है। सुनवाई के दौरान उस पुलिस अधिकारी नाम भी पूछा जो भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) के भड़काऊ भाषण देने के दौरान मौजूद था। उधर, दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 5 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।
06:56 PM
कपिल मिश्रा के समर्थन में आग आए लोग
दिल्ली में हिंसा का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है और भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा मुश्किल में नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन पर भड़काऊं भाषण देने के आरोप लगे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान उनकी हेट स्पीच की वीडियो भी देखी गई। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके समर्थक कपिल मिश्रा के लिए ट्वीट कर रहे हैं।
06:31 PM
गृह मंत्री अमित से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गृह मंत्रालय पहुंचे हैं। अजीत डोभाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित से मिलेगे और ताजा हालात की जानकारी देंगे।
06:02 PM
हेड कांस्टेबल रतन लाल के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल रतन लाल के आश्रितों को एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद देगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाएगा।05:43 PM
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से उन्होंने मुलाकात कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। डोभाल ने कहा कि लोगों में एकता की भावना है, कोई दुश्मनी नहीं है। कुछ अपराधी इस तरह की बातें करते हैं (हिंसा फैलाते हैं)। पुलिस यहां है और अपना काम कर रही है। हम पीएम के आदेशों के अनुसार यहां आए हैं।
03:59 PM
पूर्वी दिल्ली के खुरेजी में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाया, कांग्रेस की पूर्व पार्षद हिरासत मे
बुधवार को दिल्ली पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का हटा रही है। इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के खुरेजी में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया है। कार्रवाई के दौरान प्रदर्शकारी सड़क पर आ गए थे, जब भीड़ बेकाबू होने लगी तो पुलिस ने आंसू गैस के चार गोले भी छोड़े। कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न करने पर कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि यहां पिछले कई दिनों से सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा था।
03:47 PM
पांच आइपीएस अफसरों का तबादला
इस बीच दिल्ली पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए पांच आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने हिंसा पर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि दिल्ली में एक और 1984 नहीं होनें देंगे। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा को लेकर हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हिंसा प्रभावित इलाकों में दौरा करें और लोगों में विश्वास जगाएं।
03:06 PM
22 पहुंची हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या
दिल्ली हिंसा में अब जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 22 पहुंच गई है। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 21 तो एक शख्स की मौत लोक नायक जनप्रकाश नारायण अस्पताल में हुई है। उधर, 200 से अधिक लोग उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में घायल हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
02:40 PM
दिल्ली हिंसा पर सोनिया गांधी को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया जवाब
दिल्ली में जारी छिटपुट हिंसा के बीच अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सोनिया गांधी द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घेरने पर BJP नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए केंद्र सरकार पर दोष लगाना गंदी राजनीति है। अमित शाह को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वह जहां भी रहे, वहां पर लगातार काम करते रहे।
02:13 PM
दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
दिल्ली में हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस और तमाम एजेंसियां मिलकर शांति स्थापित करने में जुटी हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा के बाद धीरे-धीरे शांति वापस लौट रही है और ज्यादातर जगहों पर हालात सामान्य हो रहे हैं। इस बीच हिंसा के बाद दशहत का माहौल कायम है। मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रजपुरी में लोगों ने परिवार के साथ घर छोड़ना शुरू कर दिया है।
01:39 PM
सीलमपुर में एक महीने के लिए लगी धारा-144
दिल्ली में जारी छिटपुट हिंसा के बीच पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच सीलमपुर इलाके में पुलिस ने घोषणा की है कि यहां पर एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। वायरल वीडियो में एक पुलिस वाला कहता नजर आ रहा है- एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है...यहां कोई भी व्यक्ति नजर ना आए... अभी तुम्हें प्यार से बताया जा रहा है...फिर सख्ती से बताया जाएगा.... दुकानें बंद कर दो यहां।
01:30 PM
पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई
दिल्ली में जारी छिटपुट हिंसा के बीच पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच सीलमपुर इलाके में पुलिस ने घोषणा की है कि यहां पर एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। वायरल वीडियो में एक पुलिस वाला कहता नजर आ रहा है- एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है...यहां कोई भी व्यक्ति नजर ना आए... अभी तुम्हें प्यार से बताया जा रहा है...फिर सख्ती से बताया जाएगा.... दुकानें बंद कर दो यहां।
01:15 PM
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात धीरे-धीरे हो रहे सामान्य : अमूल्य पटनायक
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Delhi Commissioner of Police, Amulya Patnaik) ने बताया कि उत्तर पूर्वी जिले में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।
12:38 PM
पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, यहां से ले सकते हैं परिजनों के बारे में जानकारी
सोमवार से जारी हिंसा का दौर बुधवार को थमता नजर आ रहा है। छिटपुट हिंसा का दौर जारी है, लेकिन बड़ी घटना की खबर नहीं है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने पांच अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां से लोग अपने घायल परिजनों की जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि अब तक हिंसा में 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग अब घायल हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
12:26 PM
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हिंसा पर काबू के लिए पुलिस को तत्काल करनी चाहिए थी कार्रवाई
दिल्ली में हिंसा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करने के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के रुख से नाराजगी जताई है। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी। वहीं, दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह चांद बाग में हत्या कर नाले में फेंके गए दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी तलाश जारी है।
11:30 AM
जौहरीपुर इलाके में जवान सुबह से ही कर रहे मार्च
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसी के साथ प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को मार्च शुरू हो गया है। जौहरीपुर इलाके में जवान सुबह से ही मार्च कर रहे हैं।