प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण दिया। इस मौके पर उन्होंने प्रयागराज में लगे कुंभ मेले का जिक्र किया। दिव्यांगजनों के लिए सरकारी योजनाओं का जिक्र किया कहा, दिव्यांगों की नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए। सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण 3% से बढ़ाकर 4% कर दिया है। उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए भी उनका आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पिछली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पिछली सरकार की योजनाओं में की गयी खर्च राशि का भी जिक्र किया कहा, पिछली सरकार के पाँच साल में जहां दिव्यांगजनों को 380 करोड़ रुपए से भी कम के उपकरण बांटे गए, वहीं हमारी सरकार ने 900 करोड़ रुपए से ज्यादा के उपकरण बांटे हैं आप वो समय भी याद करिए जब आपको सरकारी दफ्तरों, बस स्टैंड, अस्पताल, कोर्ट, कचहरी हर जगह जाने में दिक्कत होती थी। कुछ जगहों पर अलग रैंप बन जाता था, बाकी जगहों पर बहुत मुश्किल होती थी।बीते 4-5 वर्षों में देश की सैकड़ों इमारतें, 700 से ज्यादा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाई जा चुकी हैं। जो बची हुई हैं उन्हें भी सुगम्य भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है। इस सभा से उन्होंने कहा, तीर्थराज, प्रयागराज में आकर हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का एहसास होता है। पिछले साल फरवरी में मैं __ कुम्भ के दौरान इस पवित्र धरती पर आया था। तब संगम में स्नान करके और उसके साथ-साथ मुझे एक और शौभाग्य मिला था। इस मंच से पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों का भी जिक्र किया कहा, वो सफाई क मचारी जा ऐतिहासिक कुम्भ की पवित्रता बढ़ा रहे थे और जिनके परिश्रम और पुरुषार्थ के कारण पूरे विश्व में प्रयागराज के इस कुम्भ की स्वच्छता की चर्चा हुई। पूरी दुनिया में प्रयागराज की एक नयी प्रयागराज की एक नयी पहचान बनी। कुम्भ में एक नई परंपरा नजर आई और उसे सफल करने वाले उन सफाई कर्मचारियों के चरण धोने का और मुझे इस महान सिद्धि को पाने वाले उन सफाई कर्मचारियों को नमन करने का अवसर मिला गंगा तट पर बिताये कुछ लम्हों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज भी कुछ ऐसा ही सौभाग्य मुझे मां गंगा के तट पर प्राप्त हुआ।